October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विकास कार्यों की ओर अग्रसर रही ग्राम पंचायत नकोट मखलोगी

Img 20241215 202918

डी पी उनियाल, गजा:  विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत नकोट मखलोगी के कार्यों की सराहना ग्रामीणों के साथ साथ नकोट बाजार के निवासी भी कर रहे हैं।

नकोट मखलोगी गाँव निवासी पूर्व प्रधान दौलत सिंह मखलोगा ने बताया कि ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान श्रीमती विनिता मखलोगा ने गांव के पक्के रास्तों का निर्माण कराने के साथ ही उन पर रेलिंग भी लगवाया है।

साथ ही एक दर्जन से भी अधिक आवास विहीन लोगों को आवास’ योजना से आच्छादित कर पक्का आवास निर्माण कराया है तथा बरसाती नालों की सही व्यवस्था भी कराई ताकि पानी रास्तों पर नहीं बहे। ग्राम पंचायत के अन्तर्गत नकोट बाजार में भी बीस लाख रुपये की लागत से राजीव गाँधी पंचायत घर का निर्माण पूरा किया गया है जिससे अब नकोट बाजार में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में परेशानी नहीं हो रही है।

यह धनराशि मनरेगा व पंचायत राज विभाग से व्यय की गई है। तुंगोली गाँव निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत बताते हैं कि नकोट बाजार में सामाजिक सरोकारों के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए पहले परेशानी होती थी लेकिन अब भव्य पंचायत घर बनाया गया है।

निवर्तमान प्रधान विनीता मखलोगा का कहना है कि चम्बा प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट का भरपूर सहयोग मिला है,जिसके कारण सभी विकास कार्यों को पूर्ण किया गया है।

About The Author