October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विकास खंड फकोट की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल मणगांव के छात्र छात्राओं ने दिखाया दम

Img 20240929 130204

गजा, डीपी उनियाल: विकास खंड फकोट की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल मणगांव के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा, पूर्णानंद इंटर कालेज मुनीकीरेती में सम्पन्न ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई ।

जिसमें संकुल मणगांव पट्टी क्वीली के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संकुल मणगांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स के छात्र अनुराग ने 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग तथा गोला फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं जूनियर पेंदार्स की छात्रा कुमारी अंजलि ने 600 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लवा की छात्रा जान्हवी ने ऊंची कूद और सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, लक्की जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स ने लम्बी कूद में द्वितीय, आदित्य जूनियर फडक्यों 400 मीटर दौड़ द्वितीय, अनुराग पेंदार्स ने चक्का फेंक में द्वितीय, कु. अंशिका जूनियर लवा ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया। जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता में पब्लिक स्कूल चाका प्रथम रहे।

इसी विद्यालय का आयुष 200 मीटर दौड़ में द्वितीय रहा, समूह गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स के छात्र छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संकुल क्रीड़ा प्रभारी जगत सिंह असवाल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संकुल मणगांव से मनोहर सिंह चौहान, श्रीमती उषा त्रिवेदी,मधु पंवार, बिरला असवाल,परमेश विजल्वाण, अशीष का सहयोग रहा जिन्होंने खेलकूद कराने में सहयोग किया।

About The Author