भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय ईकाई के तत्वाधान में 16 दिसंबर के ऐतिहासिक दिन विजय दिवस के शुभ–अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में में स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं एक गोष्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय से लगा मोटर मार्ग, विष्णु नगर से सटे पैदल मार्ग एवं परिसर में पहले से लगे पौधों की निराई- गुड़ाई एवं नए पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये गये साथ ही विष्णु नगर से लगे पैदल मार्ग की सफाई एवं कूड़ा निस्तारण कार्य भी संपन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य के दिशानिर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पाबौ के पंजीकृत स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों, कर्मचारीयों द्वारा बड- चड़कर कर प्रतिभाग किया गया तथा क्षेत्र में स्वच्छता एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य महाविद्यालय में स्वच्छता का परिवेश सतत बनाये रखना तथा छात्रों में शैक्षणिक अभिरुचि के साथ सामाजिक लगाव की भावना का विकसित करना है।
एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के द्वितीय बौधिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मुकेश शाह द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा की अध्यक्षता में विजय दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया।
जिसमे कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विजय दिवस के ऐतिहासिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि पर अपने विचारों को रखा गया तथा स्वयंसेवकों को वीर शहीदों के त्याग एवं वलिदान को याद करते हुये एक श्रेष्ट भारत के निर्माण में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ0 गणेश चन्द ने स्वयंसेवकों को अपने जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन, ईमानदारी, कठोर मेहनत एवं उत्तम संस्कार जैसे नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए जानकारी दी
कार्यक्रम के समापन पर अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विजय दिवस के अवसर 1971 के ऐतिहासिक जीत को याद करते हुये छात्रों को सेवा भाव, समर्पण, लक्ष्य के प्रति योजनाबद्ध तैयारी तथा अपनी कला एवं संस्कृति के प्रति कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने के लिए प्रेरित किया I
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सरिता, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी,अनुराधा भी उपस्थित रहें तथा उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा बढ- चढकर प्रतिभाग किया गया।