December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

  • जिला सैनिक कल्याण एवं जिला प्रशासन के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया विजय दिवस कार्यक्रम

हरिद्वार 16 दिसम्बर 2025  विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं जिला प्रशासन के असंयुक्त तत्वधान में जिला कार्यालय सभागार एवं परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 1971 युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेयर नगर निगम किरण जैसल मौजूद रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए,दुश्मन देश के सैनिकों को युद्ध में परास्त करते हुए विजय हासिल की तथा जिसमें 3900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, उन्होंने कहा कि हमें उनके बलिदान, अदम्य साहस एवं शौर्य को नहीं भूलना चाहिए जिन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

उन्होंने कहा कि दुश्मन बाहरी देश का ही नहीं आंतरिक दुश्मनों से भी सजक एब सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा देश की एकता एवं अखंडता के लिए तथा देश प्रदेश जनपद के उन्नति, प्रगति एवं आदर्श जनपद बनाने के लिए हम सभी को जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे है,वह अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करे,जिससे कि देश प्रदेश एवं जनपद विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की वीरनारियों ,उनके परिजनों एवं सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं होगी जिला प्रशासन द्वारा उनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा ।

इस अवसर पर मेयर हरिद्वार किरन जैसल ने शहीद सैनिकों को नमन करते हुए हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की तथा उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मेयर हरिद्वार ने शहीद वीरनारियों एवं पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

जिसमें श्रीमती मीशा देवी राइफलमैन स्वर्गीय मनोज सिंह,श्रीमती मंजू त्यागी नायक राधे श्याम,श्रीमती शिला देवी सिपाही पारस नाथ,श्रीमती माहेश्वरी देवी सूबेदार राजे सिंह नेगी,श्रीमती मिथलेश देवी सिपाही बृजपाल सिंह,श्रीमती गीता सैनी हवलदार सोनित कुमार सैनी,पूर्वानिक कुंवर सिंह,मुकेश कुमार,जगदीश प्रसाद, जरीफ अहमद ,दुर्गा दत्त,रामेश्वर प्रसाद आदि को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा देश भक्ति गीत एवं राष्ट्रगान का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा पुलिस के जवानों द्वारा शहीद सैनिकों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाडर डा० सरिता पवॉर (अ०प्रा०) द्वारा समस्त पूर्व सैनिक, वीरनारियों, आश्रितों व जनपद के समस्त गणमान्य नागरिको का स्वागत करते हुये विजय दिवस के इतिहास एवं सैनिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गयी तथा

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सैन्य बलों की वीरता और शौर्य पर प्रकाश डाला और नागरिकों से सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखने का आह्वान किया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ,सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित पूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिकों की वीरनारिया, परिजन,एनसीसी कैडेट,पुलिस जवान आदि उपस्थित रहे।

About The Author