डी पी उनियाल, नवल टाइम्स न्यूज़,गजा:  विद्या भारती द्वारा संचालित गजा संकुल के विद्यालयों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर गजा के प्रांगण में किया गया।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह खाती एवं आर एस एस के नगर प्रचारक संतोष के द्वारा संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण के साथ खेलकूद आवश्यक हैं इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खेलों में चयनित छात्र, छात्राओं को 1500 रुपए अध्ययन के लिए खर्चा दिया जाता है साथ ही संकुल स्तर से ही खिलाड़ियों का चयन ब्लाक एवं जनपद के लिए होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावों की कमी नहीं है।

उन्होंने झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया। मेजबान विद्यालय गजा के प्रधानाचार्य मनीष रावत ने सभी अतिथियों, आचार्यों, भैया, बहिनों का आभार व्यक्त किया। संकुल प्रमुख सुभाष उनियाल ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी।

सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि लगन और मेहनत से ही सफलता मिलती है।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाका लवा के प्रधानाचार्य पूरण गैरोला,फकोट के प्रधानाचार्य रामरतन , युवा मोर्चा के शैलेन्द्र चौहान, आचार्य बहिने उपस्थित रहे। संकुल स्तर पर दौड़, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दौड़ में आदर्श,शिवांक, सिमरन प्रथम स्थान हासिल किया जबकि नकोट की टीम ने कबड्डी व चाका लवा की टीम ने खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया।