December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विधायक उमेश शर्मा के समर्थन में महापंचायत में जुटी भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज , देखें पूरी वीडियो

हरिद्वार: रुड़की में विधायक उमेश शर्मा के समर्थन में महापंचायत में जुटी भीड़ को पुलिस ने किया तितर बितर करने के लिए भांजी लाठियां।

विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया।

विधायक उमेश कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ अराजक तत्वों ने पथराव जारी रखा। उमेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा था

कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि इसमें कुछ उपद्रवी शामिल हो सकते हैं, जो क्षेत्र की शांति भंग कर माहौल को खराब करना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार लक्सर में विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, इसलिए पुलिस ने फटकारी लाठी।

उमेश कुमार की अपील के बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई। अब सवाल उठता है कि आखिरकार ये लोग कौन थे?

क्या वे उपद्रवी थे जो माहौल खराब करना चाहते थे, या कोई साजिश इसके पीछे थी?

About The Author