हरिद्वार: हरिद्वार में  प्रेमनगर आश्रम पुल क्षेत्र में शराब के नशे में धुत होकर पुलिस अधिकारी से उलझना युवक को महंगा पड़ गया।

रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वीडीओ का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। वीडीओ पूर्व में रानीपुर विधानासभा सीट से भाजपा विधायक आदेश चौहान के पीआरओ की जिम्मेदारी संभाल चुका है। मामला प्रेमनगर आश्रम पुल क्षेत्र का है।

कल शाम चंद्रचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम पुल की तरफ लग रहे जाम को रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत खुलवा रहे थे। इसी दौरान एक कार चालक ने तेजी से हार्न बजाना शुरू करा दिया।

चौकी प्रभारी ने जब उसे रोकना चाहा तो वह उनसे अभद्रता करते हुए उलझने लगा। चौकी प्रभारी के काफी समझाने के बाद जब कार सवार नहीं माना तब उसे पकड़कर कोतवाली लाया गया।

इसके बाद उसका का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।विधायक के पूर्व पीआरओ के नशे में धुत होकर पुलिस से उलझने की सूचना मिलने पर भाजपाई ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गए, जहां पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद उसे उन्हें सौंप दिया गया।