शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा संयोजक विभागीय परिषद स्नातक द्वितीय वर्ष डॉ० भरत गिरी गोसाई के दिशा-निर्देशन मे विभागीय परिषद स्नातक द्वितीय वर्ष के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता शीर्षक “पर्यावरण संरक्षण मे वृक्षों की भूमिका” तथा पोस्टर प्रतियोगिता शीर्षक “सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम तथा मताधिकार विषय पर आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई ने बताया कि निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिताओ मे महाविद्यालय के कला तथा विज्ञान वर्ग मे अध्ययनरत बी०ए० तथा बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओ द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।

विभागीय परिषद स्नातक द्वितीय वर्ष के सदस्य श्री अनुपम रावत ने बताया कि इन प्रतियोगिताओ के मूल्यांकन हेतु प्राचार्य महोदय द्वारा एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसमे महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० नेपाल सिंह तथा राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० छत्र सिंह कठायत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

निबंध प्रतियोगिता मे कु० निकिता पुत्री श्री खांपा लाल बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, शालिनी खरोला बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा कु० निकिता पुत्री श्री अनिल कुमार बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही पोस्टर प्रतियोगिता मे कु० निकिता पुत्री श्री खांपा लाल बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान तथा सलोनी शाह बी०ए० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी एवं विजयी छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।