हरिद्वार, 2 दिसंबर 2025: आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में धनोरी पी. जी. कॉलेज, हरिद्वार में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य छात्रों एवं स्थानीय समुदाय को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना, इससे जुड़े भ्रमों को दूर करना तथा रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण से हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार, एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एनएसएस स्वयंसेवक, एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “स्वस्थ रहें – सुरक्षित रहें”, “एड्स से बचाव ही सुरक्षा है”, “जानकारी ही बचाव है” जैसे संदेशों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया।
प्राचार्य महोदय प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी और जागरूकता ही इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।
उन्होंने छात्रों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस टीम ने भी सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा महाविद्यालय परिवार ने आगे भी इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।


More Stories
गजा: तहसील दिवस मे जिलाधिकारी टिहरी ने सुनी जन समस्याएं, 90 शिकायतें दर्ज
संसद नहीं चलने देना, देश के जनमत का अपमान–अरविन्द सिसोदिया
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन