एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर विकासनगर की रोवर्स व रेंजर्स यूनिट, उपनाम कालसी रोवर क्रु व कालिंदि रैंजर्स क्रु ने भारत स्काऊट गाइडस व उत्तराखंड स्काउट गाइडस के द्वारा आयोजित किये गये राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में आनलाइन वर्चुवल तरिके से हिस्सा लिया।

कोविड-19,2020 से 2021 तक सम्पूर्ण रूप से देश में प्रभावी रहा है और कोरोना काल के मध्येनज़र सारे कार्य ऑनलाइन प्रणाली पर आधारित हो गये। इसी क्रम में ड़ाकपत्थर महाविद्यालय के रोवर आदेश राणा द्वारा भारत सरकार व राज्य स्तरीय स्काउट गाइडस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद भी की।

महाविद्यालय के रोवर लीडर डॉ विनोद रावत व रेंजर लीडर डॉ माधुरी रावत के निर्देशन में एम.ए. इतिहास प्रथम वर्ष के छात्र रोवर आदेश राणा ने कोरोना काल के दौरान आनलाइन आयोजित किये उत्तराखंड राज्य द्वारा 17 से 19 जुलाई 2021 में आयोजित वर्चुवल राज्य युवा संगोष्ठी में प्रतिभाग किया तथा पाँच श्रेष्ठ रोवर्सव रैंजर्स में स्थान हासिल करके वर्चुवल राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी के लिए चुने गये। इसके पश्चात 28 से 30 जुलाई 2021 तक आयोजित वर्चुवल राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी में हिस्सा लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के लगभग दो माह के अंतर्गत सभी प्रतियोगियों को राष्ट्रीय व राज्य स्तर के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पर राष्ट्र स्तरीय प्रमाण पत्र उनको मेल के माध्यम से दिये गये। साथ ही आदेश ने ग्लोबल कल्चर जंबोरी श्रीलंका व अन्य कई राज्यों द्वारा आनलाइन आयोजित किये गये विभिन्न स्काउट गाइडस की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये

About The Author