संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़:  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित माननीय विधायक, (विकास नगर) श्री मुन्ना सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी  ने बताया कि पुस्तक मेला राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत महाविद्यालय रूसा नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 प्रकाशकों के सहयोग से 25000 पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागप्रभारी, डॉ अरविंद कुमार अवस्थी के द्वारा संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को पुस्तक के महत्व, उपयोगिता एवं प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया गया कि इस आधुनिक इंटरनेट व गूगल के जमाने में पुस्तकें डाउनलोड करके मोबाइल या कंप्यूटर में पढ़ी तो जा सकती हैं, किंतु इनका सहयोग दूरगामी व लाभदायक सिद्ध नही होता है। इनके संपर्क में आने से आंखों को नुकसान एवं नींद का ह्रास होना संभव होता है।

कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ दिलीप कुमार भाटिया के द्वारा लिखी गई पुस्तक Animal Physiology and Endocrinology (पशु शरीर क्रिया विज्ञान और अंतःस्त्राविका) का विमोचन माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह द्वारा किया गया एवं डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा रचित पुस्तक गौमाता राष्ट्रमाता के ध्वजवाहक,गोपाल ‘मणि’, एक ऐतिहासिक वैचारिक यात्रा, माननीय विधायक जी को भेंट स्वरूप दी गई।

कार्यक्रम के अध्यक्ष, प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा बताया गया कि पुस्तकों का स्थान मानव जीवन में सर्वोपरि है

कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ एम एस पंवार, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूजा राठौर, डॉ अमित गुप्ता, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि, कर्मचारी वर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, श्रीमती सोनी डिमरी, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री अशोक कंडारी, श्री बलबीर पंवार, श्री दीपक बिष्ट, श्री जगदंबा, श्री नरेंद्र, श्री आवेश आदि एवं छात्र एवं छात्रा वर्ग में राहुल अनिल, निशांत, मुस्कान, लक्ष्मी, रविता, राकेश, संगीता, नेहा, विनीता, आदि उपस्थित रहे।

About The Author