Friday, October 17, 2025

समाचार

वीएसकेसी डाकपत्थर में छात्र-छात्राओं को दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ

जीतिन चावला, एनटीन्यूज़,16 नवंबर 2021: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह पंवार के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आशाराम बिजलवान एवं डॉ दिलीप भाटिया के नेतृत्व में बाल विकास विभाग के सौजन्य से छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।

शपथ के उद्देश्य स्वरूप सभी छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करना एवं युवा वर्ग को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य था।

कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती तरुणा चमोला, सुपरवाइजर श्रीमती नीलम जायसवाल, श्रीमती किरण वर्मा, सुश्री ब्रह्ममी तोमर, श्रीमती बिट्टू गुलाटी उपस्थित रहे व सहयोग हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में श्रीमती अंजू गुप्ता, एंजेल मैरी, नरगिस बानो, हिना कौसर, हर्षा रावत आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संपन्न कराईं।

बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता शपथ ली एवं मतदाता फॉर्म भरकर अपने मतदान के प्रति जागरूकता का परिचय भी दिया।

About The Author