डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में नमामि गंगे स्वच्छता अभियान, कला संकाय के विद्यार्थियों का कोविड-19 आरटी पीसीआर परीक्षण एवं विज्ञान संकाय के प्रथम वर्ष में प्रवेश पा चुके छात्र-छात्राओं की प्रेरणा बैठक संपन्न हुई।
नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में लगभग 100 छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। डॉ आर पी बडोनी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बताया गया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नदियों की स्वच्छता एवं वातावरण की स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज कला संकाय के छात्र छात्राओं का कोविड-19 rt-pcr जांच एवं सैंपल एकत्र करना संपन्न हुआ। कोविड-19 प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ एम एस पंवार के नेतृत्व में डॉक्टर माधुरी रावत एवं डॉ राजकुमारी भंडारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। चिकित्सिय टीम में डॉ सैम, मेडिकल ऑफिसर, व फार्मिशिस्ट शिल्पा एवं साक्षी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के तृतीय चरण में आज विज्ञान संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं की प्रेरणा बैठक संपन्न हुई, जिसमें गणित विभाग से डॉ रोशन केष्टवाल, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ विनोद रावत, एवं डॉ योगेश भट्ट, जंतु विज्ञान विभाग से डॉ दलीप भाटिया, रसायन विज्ञान विभाग से डॉ एम एस पंवार एवं डॉ दर्शन मेहरा और वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ राखी डिमरी,डॉ नरेश चौहान एवं डॉ प्रेम सिंह चौहान ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी।
इस बैठक में लगभग 90 छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी। प्रेरणा बैठक में प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहना, समय सारणी अनुसार अपनी कक्षाओं में उपस्थिति देना, कक्षाओं एवं महाविद्यालय के संसाधनों का दुरुपयोग ना करना, गणवेश में महाविद्यालय में उपस्थित होना, स्वच्छता के वातावरण को बनाए रखना एवं छात्र और छात्राओं को स्वयं अपने कार्य करने चाहिए आदि प्रेणादायक संदेश दिया गया।