डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: आज दिनांक 17 दिसंबर 2021 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर  सेमवाल की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में नमामि गंगे एवं जल शक्ति मंत्रालय योजना के अंतर्गत नमामि गंगे उत्सव का शुभारंभ गंगा शपथ के साथ किया गया।

नोडल अधिकारी एवं डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई, जिसमें नदी किनारे कूड़ा इकट्ठा न करना, गंगा में पूजन सामग्री व मूर्ति विसर्जन ना करना, घरों का कूड़ा प्लास्टिक नदी में ना डालना, जैविक वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखना, घरों में कूड़ेदान का इस्तेमाल करना, गांव,गली व मोहल्ले में गंदगी ना होने देना, वातावरण प्रदूषित होने से बचाना व समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करते रहना, आदि की शपथ महाविद्यालय परिवार को दिलाई गई।

इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई जिसका नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी एवं प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार द्वारा किया गया।

नमामि गंगे के लगभग 80 छात्र छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया। रैली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने सभी जनमानस को गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए संदेश दिया। रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से बैराज यमुना तट तक चलाया गया।

कार्यक्रम के अंत में जनमानस एवं छात्र छात्राओं से हस्ताक्षर अभियान चलाकर गंगा की स्वच्छता हेतु संकल्प से सिद्धि का प्राण भी करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा अध्यक्षीय भाषण स्वरूप सभी प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राओं को गंगा के महत्व एवं उपयोगिता पर संदेश देते हुए समझाया गया कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गंगा की स्वच्छता एवं पवित्रता बनाए रखने हेतु सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सृष्टि ने हमें जल दिया है, किंतु उसका संरक्षण एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी हमें दी गई है। यदि हम गंगा की पवित्रता निर्मलता एवं स्वच्छता को बनाए नहीं रखेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा जीवन भी समूल रूप से नष्ट होना संभव हो जाएगा। इसलिए प्रकृति की स्वच्छता मानव के जीवन को बचाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में डॉ विनोद रावत, डॉ दलीप कुमार भाटिया,डॉ पूरन सिंह चौहान, डॉक्टर रुचि बडोनी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, श्री शूरवीर दास, श्री विपिन चंद्र काला आदि उपस्थित रहे।