जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, 13-09-2021: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नात महाविद्यालय, डाकपत्थर की एन सी सी सब यूनिट के कडेट्स ने डा (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में फिट इंडिया 2.0 के तहत रनिंग, एक्सरसाइज योग आदि करके खुद को फिट रखते हुए लोगो को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया।

 

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि इस मौके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ (डा) जी आर सेमवाल द्वारा सभी कडेट्स को योग व व्यायाम का महत्व समझाते हुए बताया की प्राचीन काल से ही ये माना गया है की धन यदि चला जाए तो फिर लौट सकता है या उसके बिना भी मनुष्य जीवित रह सकता है, किंतु स्वास्थ्य के बिना मनुष्य का जीवन निरर्थक बन जाता है। अतः स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है ओर इसकी रक्षा के लिए योग ओर व्यायाम करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में एन सी के सीनियर अंडर अफसर अमन कुमार डोगरा, अंडर अफसर अलका चौहान, कैडेट नीटू, प्रिया, अंकित, सिमरन, शिवानी आदि उपस्थित रहे।

About The Author