डा0 संदीप भारदॄाज,एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 7 जनवरी 2022 को प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ अरविंद अवस्थी, विभाग परिषदीय संयोजक डॉ नीलम ध्यानी एवं श्री पूर्ण सिंह चौहान के नेतृत्व में हिंदी विभाग के द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि परिषदीय गठन हेतु लगभग 60 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर माधुरी शर्मा एम ए द्वितीय वर्ष, उपाध्यक्ष पद पर सुमन बी ए प्रथम वर्ष, सचिव पद पर हरिश बी ए द्वितीय वर्ष व सांस्कृतिक सचिव पद पर निखिल बी ए तृतीय वर्ष का चयन किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सैमानी एम ए द्वितीय वर्ष, सारिका बी ए तृतीय वर्ष, शिखा शर्मा बी ए तृतीय वर्ष, अनीता बी ए प्रथम वर्ष का चयन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ नीलम ध्यानी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से समझाते हुए आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओं एवं आयोजनों के बारे में बताया गया।


More Stories
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ लोहड़ी पर्व का भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया