डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में अंग्रेजी विभाग एवं इतिहास विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन संपन्न किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि विभागीय परिषद का गठन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। अंग्रेजी विभाग के विभागीय परिषद का गठन विभाग प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं विभाग सहयोगी डॉ माधुरी रावत के नेतृत्व में संपन्न किया गया।

परिषदीय गठन हेतु लगभग 80 छात्र छात्राओं ने चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर श्वेता तोमर एम ए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर गीतांजलि एम ए तृतीय सेमेस्टर, सचिव पद पर मुस्कान बी ए तृतीय वर्ष, सह सचिव पद पर ऋतिक बी ए द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष पद पर स्नेहा तोमर बी ए प्रथम वर्ष एवं परिषदीय समन्वयक के रूप में राहुल तोमर बी ए तृतीय वर्ष का चयन किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में इरफान, कुणाल, स्नेहा, साक्षी एवं रेशमा को नामित किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अंतर्गत विभाग प्रभारी डॉ आशाराम बिजलवान एवं सहयोगी प्राध्यापक डॉ राकेश मोहन नौटियाल के नेतृत्व में लगभग 50 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर आदेश सिंह एम ए तृतीय सेमेस्टर, सचिव पद पर लक्ष्मी बी ए तृतीय वर्ष, सह सचिव पद पर पिंकी जोशी बी ए द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष पद पर मानसी गोयल बी ए प्रथम वर्ष, एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नीटू, आयुष, स्माइल, दिव्या एवं अनीता का चयन किया गया।

प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल ने सभी पदाधिकारी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें दीं एवं संदेश स्वरूप समस्त छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति जिम्मेदार होना एवं निपुणता व कुशलता के साथ निर्वहन करने का संदेश दिया गया। अंग्रेजी विभाग के कार्यक्रम का संचालन डॉ माधुरी रावत द्वारा किया गया एवं इतिहास विभाग के कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा सम्पन्न कराया गया, जिसमें दोनों प्राध्यापको ने विभागीय परिषद के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं आगामी दिवसों में सम्पन्न होने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा साझा की।