डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर विकास नगर में आज दिनांक 7 जनवरी 2022 को प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में संयोजक अभिभावक शिक्षक संघ डॉ आशाराम बिजलवान एवं सह-संयोजक डॉ राजकुमारी भंडारी के नेतृत्व में अभिभावक शिक्षक संघ का विधिवत रूप से गठन किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि अभिभावक शिक्षक संघ हेतु कार्यकारिणी का चयन सर्व सहमति के द्वारा किया गया। कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में अध्यक्ष पद हेतु श्री बलवीर सिंह तोमर, उपाध्यक्ष पद हेतु कुमारी कृपारान्टा, सचिव पद हेतु डॉ आशाराम बिजल्वाण, सह सचिव पद हेतु श्री प्रीतम सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्री श्याम सिंह, श्री शांति राम, श्रीमती उषा जोशी एवं श्रीमती सुनीता पुंडीर का चयन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमारी भंडारी के द्वारा संपन्न किया गया। बैठक में आज लगभग 200 अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। संरक्षक के रूप में प्राचार्य द्वारा अभिभावक एवं शिक्षकों को अभिभावक शिक्षक संघ का महत्व समझाते हुए बताया गया कि शैक्षणिक उन्नयन हेतु शिक्षकों व अभिभावकों के मध्य संवाद होना अति आवश्यक है, साथ ही छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण विकास हेतु शिक्षकों व अभिभावकों के मध्य समय-समय पर बैठक अति आवश्यक है, जिससे अभिभावक, शिक्षकों या छात्र/छात्राओं के सामने आने वाले किसी भी विशेष विषयों पर चर्चा करने और समाधान करने में दोनों पक्षों को सहायता प्राप्त होती है।

यह संघ एक ऐसा अवसर है, जिससे अभिभावकों के द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षकों के साथ शैक्षिक प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक वर्ग में डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ आर एस गंगवार, डॉ एम एस पंवार, डॉ राखी डिमरी, डॉ डी के भाटिया, डॉ अमित गुप्ता, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत, डॉ आर पी बडोनी एवं कर्मचारी वर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, श्री शूरवीर दास, श्री वी सी काला, श्रीमती सोनी डिमरी आदि उपस्थित रहे।