संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफे. (डॉक्टर) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स एंड रेंजर्स एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के अंतर्गत सद्भावना एवं एकता पूर्ण दौड़ आयोजित की गई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर प्राचार्य, प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग द्वारा पुष्प अर्पित किए गए।

तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को सरदार पटेल के बारे में बताया गया कि पटेल ऐसे इंसान थे जिन्होंने देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक कर भारत में सम्मिलित किया उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति नेतृत्व कौशल का ही कमाल था कि 565 देसी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ। उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें लौह पुरुष और सरदार जैसे विशेषणों से नवाजा गया है।

सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृह मंत्री व उपप्रधानमंत्री भी थे। इसके पश्चात डॉक्टर (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ मुक्ता डंगवाल, डॉ माधुरी रावत, डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ आशाराम बिजल्वाण के नेतृत्व में एक दौड़ का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए दौड़ महाविद्यालय प्रांगण से बैराज पुल तक संपन्न हुई।

दौड़ में एनसीसी, एन एस एस, रोवर्स एंड रेंजर्स, एक भारत श्रेष्ठ भारत और व्यवसायिक पाठ्यक्रम बी.एड के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ अमित गुप्ता, डॉ पूजा राठौर, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ योगेश भट्ट, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ नरेश चौहान, कर्मचारी वर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, श्री बीसी काला, श्रीमती सोनी डिमरी, श्री पंकज कुमार श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती शीतल, श्री बलबीर, श्री दीपक बिष्ट, श्री जय भगवान आदि उपस्थित रहे।