डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
प्रातः ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं शौर्य दीवार में पुष्प अर्पित करने के उपरांत समारोह संयोजक डॉ अरविंद अवस्थी द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस की प्रस्तावना स्वरूप इसके उद्देश्य, महत्व एवं अवसर पर विश्लेषणात्मक व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को देश की युवा शक्ति होने के रूप में अवगत कराया कि उन्हें अधिक सक्षम बनने की अत्यधिक आवश्यकता है, जिससे राज्य ऊंचाइयों तक पहुंच सके।
इसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह पवार द्वारा छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग को 22 वां उत्तराखंड स्थापना दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।
उन्होंने बताया कि 27 वें राज्य उत्तराखंड को हम राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान के लिए याद करते हैं और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह आंदोलन ही था जिसमें राज्य ने अपनी मातृ शक्ति की ताकत का एहसास किया और युवाओं के उत्साह को स्वीकार भी किया।
प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में वैक्सीनेशन समिति, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स, करियर काउंसलिंग सेल, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं क्रीड़ा समिति के अंतर्गत उत्तराखंड स्थापना दिवस को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए दिनांक 9 नवंबर से 13 नवंबर तक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें प्रभात फेरी, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिताएं, वैक्सीनेशन अभियान, पोस्टर/बैनर/स्लोगन प्रतियोगिताएं, जन- जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया ।
इसी क्रम में आज B.Ed विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका नेतृत्व डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ कविता बडोला, डॉ प्रिंसी, डॉ सत्येंद्र, एवं डॉ अर्चना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आज प्राध्यापक वर्ग में डॉ रोशन केष्टवाल,डॉ राखी डिमरी, डॉ पूजा राठौर, डॉ विनोद रावत, डॉ डी के भाटिया, डॉ अमित गुप्ता, डॉ मुक्ता डंगवाल, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि, कर्मचारी वर्ग में श्री शूरवीर दास, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती शीतल, श्री राजेश वर्मा, श्री सुनील मैठाणी, श्री दीपक बिष्ट, श्री आवेश आदि एवं छात्र छात्रा वर्ग में आशीष, मुस्कान, लक्ष्मी, रीना, वंदना, सीमा रोहित, उमेश आदि उपस्थित रहे।