वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित, पूर्व प्रधान डाकपत्थर, समाज सेवक श्री सुबोध गोयल की उपस्थिति में समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 के अवसर पर शपथ ग्रहण की।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के प्रति जागरूकता हेतु आओ गांव चले, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें अभियान से जनमानस तक संदेश पहुंचाने का आदेश जारी किया गया।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को शपथ दिलाई गई एवं इसके पश्चात गोष्ठी का सफल संचालन किया गया।

आज का कार्यक्रम नशा मुक्त प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ रोशन केस्टवाल व सदस्यों में डॉ डी के भाटिया व डॉ अमित गुप्ता (एन सी सी अधिकारी) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। गोष्ठी में वक्ताओं के रूप में डॉ डी के भाटिया, रोवर लीडर डॉ विनोद रावत, हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ अरविंद अवस्थी, अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ आशाराम बिजलवान, नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी, मुख्य अतिथि श्री सुबोध गोयल, श्रीमती रेनू बलोदी एवं महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम एवं प्रभाव पर विशेष रूप से चर्चा की गई व अपने विचार व्यक्त किये गए।

 

प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया एवं नशा या ड्रग आदि के प्रति आकर्षित होने से मना किया गया।

सुबोध गोयल द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को बताया गया कि वह मित्र धर्म निभाएं व किसी भी साथी का नशे के मार्ग पर जाने पर उसे जरूर रोके एवं उचित माध्यम अपनाते हुए अपने व अपने साथी का भविष्य सुरक्षित करें। किसी भी परिस्थिति में चाहे माता-पिता हो या प्राध्यापक हों, छात्र छात्राओं के साथ संवाद बनाए रखना अति आवश्यक है जिससे उन्हें गलत राह पर जाने से रोका जा सकता है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी, इको क्लब, रोवर एंड रेंजर्स, नमामि गंगे के छात्र छात्राओं ने उपस्थिति दी।

आज के कार्यक्रम में गणित विभाग के छात्र छात्राओं ने *वर्ल्ड नो टोबैको डे* शीर्षक पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न की, जिसमें पूनम चौधरी एम एस सी 4 सेम.ने प्रथम स्थान, मोहित कुमार एम एस सी 2 सेमे. ने द्वितीय स्थान, भास्कर एमएससी चतुर्थ सेम एवं शिवानी गुप्ता एमएससी द्वितीय सेम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बी एड विभाग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें लक्ष्मी वर्मा, समीक्षा चौहान, काजल, पूनम, सुधीर, सुमन, मनजीत, एवं प्रीत सिंह ने *नशा मुक्त उत्तराखंड* थीम पर पोस्टर बनाए एवं बी एड विभाग के छात्र छात्राओं में देवयानी, जैसमिन, श्रिया, अमीशा, अरविंद, रवीना आदि ने शपथ के साथ साथ पोस्टर के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश भी दिया।

योग विभाग से प्रीति,साक्षी, रीना, हिमानी, मयंक,अभिषेक, पृथ्वी, आदि ने शपथ ली।

कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ विजय सिंह नेगी, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ रुचि, डॉ, श्वेता पांडे, डॉ माधुरी रावत, डॉ योगेश भट्ट, बी एड विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ प्रिंसी, डॉ कविता, डॉ सतेंद्र, योग विभाग के विभाग प्रभारी योग आचार्य श्री अमित नेगी, श्रीमती पूजा, एवं आचार्य अनुज जोशी, आदि कर्मचारी वर्ग में श्री शूरवीर दास, श्रीमती शीतल, श्रीमती अनीता, श्री सुनील मैठाणी, दीपक, श्री बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।