November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी महाविद्यालय: इतिहास विभाग में एम ए द्वितीय वर्ष के छात्राओं की हुई विदाई पार्टी

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को एम ए इतिहास विभाग के अंतर्गत विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें एम ए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को समारोह के माध्यम से विदाई दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर जी आर सेमवाल द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन स्वरूप उन्हें भविष्य के लिए गंभीर और प्रशस्त होने का संदेश दिया, साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा में प्राध्यापक बनने हेतु प्रेरणा संदेश भी दिया।

इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ राकेश नौटियाल एवं डॉ विजय बहुगुणा के दिशा निर्देशन में एम ए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमे संचालन संजय, करीना चौहान, व गुंजन द्वारा किया गया।

समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में संपन्न होने वाले कंमपीटीटिव परीक्षाओं के लिए तैयारी करने हेतु प्रेरित किया एवं जीवन में अनुशासन व सहनशीलता को बनाए रखने का संदेश दिया। छात्रों में अभिषेक चौहान ने अपने सभी गुरुजनों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में अपना मार्ग प्रशस्त करने हेतु आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आदेश द्वारा अपने इतिहास विभाग के प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया गया, साथ ही भविष्य में उच्च शिक्षा में मेहनत करके पदार्पण करने का वचन भी दिया।

प्राध्यापक वर्ग में डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ माधुरी रावत, डॉ नीलम ध्यानी, आदि उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं में दीपक, दिव्या परमार, मानसी, मोनिका, अभिषेक, आदेश, रितु, कृतिका, विकास, अरुण, सजल, करीना, संजय, सारिका, आंचल आदि उपस्थित रहे।

About The Author