वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज 26 जुलाई 2022 को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ(डॉ) जी आर सेमवाल ने कहा कि हमारे सैनिकों ने अपना जीवन बलिदान कर कारगिल विजय का इतिहास रचा। ऐसे वीर सैनिक राष्ट्र को गौरव प्रदान कर सदा के लिए अमर हो गए । ऐसे वीर हमारे व नई पीढ़ी के लिए प्रेणना के स्रोत हैं, ऐसे निडर वीरों को शत शत नमन है।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ़ेसर आर एस गंगवार ने बताया कि हम सब का कर्तव्य है कि सीमा के उन सैनिकों की क्षमता एवं योग्यताओं के अनुरूप देश एवं समाज के लिए वीर सैनिक तैयार करें, जो भावी राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने में समर्थ हों।

इस अवसर पर डॉ राखी डिमरी, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूजा राठौर, डॉ दलीप भाटिया, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ रुचि बडोनी, डॉ अशोक कुमार, डॉ सुनील, डॉ मनोरथ, आदि कर्मचारी वर्ग में श्री अशोक कंडारी, श्रीमती शीतल, श्री खजान, श्री दीपक, श्री सुनील मैठाणी आदि उपस्थित रहे।