वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एनसीसी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता एवं 29 उत्तराखंड वाहिनी देहरादून से आए शारीरिक प्रशिक्षक सचिन छेत्री के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों द्वारा महाविद्यालय से डाकपत्थर बाजार होते हुए घर-घर में झंडा वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगे झंडे का वितरण किया गया ।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ आर एस गंगवार द्वारा झंडा रैली को महाविद्यालय से प्रस्थान कराया गया। इसके पश्चात प्रोफ़ेसर गंगवार एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ राखी डिमरी ने डाकपत्थर में जनमानस को झंडा वितरण कराया।

प्रोफ़ेसर गंगवार ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि भारत की आन,बान व शान राष्ट्रीय तिरंगे को अपने घरों के ऊपर लगाएं एवं झंडे का सम्मान करें।

इस अवसर पर प्राध्यापक वर्ग में डॉ अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ पूजा राठौर, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पुरण सिंह चौहान, डॉ प्रेम सिंह चौहान इत्यादि एवं कैडेटस में सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव सिंह, अंडर ऑफिसर हर्ष एवं प्रिया,सार्जेंट नीटू,कॉरपोरल प्रशांत एवं सोनिया भंडारी, कैडेट पल्लवी,तनीषा,सूरज, नितिन,वेदांश,नैना ,नेहा,पलक, प्राची इत्यादि उपस्थित रहे।