वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 2 दिसंबर 2022 को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ब्लड डोनेशन बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को हरी झंडी महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर एस गंगवार के द्वारा दिखाई गई, साथ ही जागरूकता संदेश स्वरूप उन्होंने समस्त छात्र/छात्राओं को ब्लड देने हेतु प्रेरित किया एवं इसकी उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान के रूप में माना जाता है और जरूरतमंद व्यक्ति को जब यह दिया जाता है तो उसको जीवनदान प्राप्त होता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा एचडीएफसी बैंक व महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए ब्लड बैंक लगाने का कार्यक्रम सुनियोजित किया गया।

आज इसी प्रक्रिया के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी के नेतृत्व में लगभग 80 छात्र/छात्राओं ने ब्लड बैंक टीम के समक्ष हिमोग्लोबिन एवं वजन जांच कराया, जिसमें स्वस्थ छात्र-छात्राओं/ प्राध्यापक व कर्मचारियों द्वारा लगभग (31) यूनिट रक्तदान किया गया।

एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक श्री प्रेम जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस रक्तदान शिविर आयोजन का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना है एवं उनके द्वारा संपूर्ण भारत में यह नेक काम प्रत्येक वर्ष किया जाता है। ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से अब तक इस साल 600 से 700 यूनिट ब्लड एचडीएफसी बैंक के द्वारा एकत्रित किया गया है, और आगे भी यह नेक काम जारी रहेगा।

महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इस शिविर में सहयोग एवं सहभागिता के कारण उत्साहजनक संख्या में प्राध्यापकों/कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने रुचि पूर्वक सहभाग किया।

महंत इंद्रेश ब्लड बैंक से श्री अमित चंद्र (समन्वयक), श्री मोहित चावला (वरिष्ठ पीआरओ), डॉ अर्शना (जांच सहायक), श्री अजय, कु नीना, कु नीतिका, श्री नितेश, कु शालिनी,(तकनीशियन), श्री विपिन (क्लर्क) एवं श्री धीर सिंह (अटेंडेंट) के सहयोग से ब्लड बैंक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ब्लड डोनेशन करने वाले छात्र-छात्राओं में हृदया, चमन सिंह, प्रेमचंद, राज छेत्री, पवन, प्रभजोत, मनीषा चौहान, अमित, विनय, गुलाब सिंह, अमृत, निशांत, मोहित, कपिलराज, प्रवीण, फरहान, मयंक, अभिषेक, सूरज, करण, एवं प्राध्यापक वर्ग में डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ विनोद रावत एवं श्रीमती रीना ठाकुर आदि रहे।