Wednesday, October 15, 2025

समाचार

वीएसकेसी महाविद्यालय डाकपत्थर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश संबंधी सूचना जारी 

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर विकास नगर देहरादून। विषय: स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण सुधार संबंधी सूचना।

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) गोविंद राम सेमवाल द्वारा मेरिट फ़ॉर्म ऑनलाइन समिति के संयोजक डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल एवं सदस्य डॉ0 दीप्ति बगवाड़ी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया कि महाविद्यालय में स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बी बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाए कि जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण प्रवेश समिति द्वारा जांच उपरांत डिस्प्रूव किया गया है, वे अभ्यर्थी तत्काल अपने फॉर्म को जांच कर सही कर ले।

इस संबंध में समिति द्वारा पंजीकरण सुधार संबंधी सूचना जारी की जा रही है जिसमें अभ्यर्थी महाविद्यालय वेबसाइट www.gdcdakpathar.com पर जाकर प्रवेश समिति संयोजकों के द्वारा इंगित की गई कमियों को दिनांक 8 सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 तक दूर करना सुनिश्चित करें। यह सुविधा प्रथम एवं अंतिम बार जारी की जा रही है। इसके पश्चात किसी भी स्थिति में संबंधित के फॉर्म में किसी भी त्रुटि का होना या फॉर्म में सुधार ना करना, इन सबकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

About The Author