वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को कला वर्ग के अंतर्गत अंग्रेजी, गृह विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन हुआ।

जिसमें संयोजक अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, सह संयोजक डॉ माधुरी रावत एवं डॉ सीमा पुंडीर के संयुक्त निर्देशन में लगभग 80 छात्र छात्राओं ने विभागीय परिषद के गठन में प्रतिभाग किया।

जिसमें चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर राहुल तोमर एम.ए प्रथम सेम, उपाध्यक्ष पद पर निकिता बी ए 2 वर्ष, सचिव पद पर ऋतिक बी ए 3 वर्ष, सह सचिव पद पर प्राची बी ए 1 वर्ष, कोषाध्यक्ष पद पर मनदीप राठौर बी ए 1 वर्ष एवं सदस्य पद पर आयुष नौटियाल एवं निधि का चयन किया गया।

गृह विज्ञान विभाग में विभाग प्रभारी डॉ पूजा पालीवाल के नेतृत्व में अध्यक्ष पद पर साक्षी चौहान, उपाध्यक्ष पद पर स्वीटी, सचिव पद पर उमरा, सहसचिव पद पर अंजू, कोषाध्यक्ष पद पर मिस्बा एवं कक्षा प्रतिनिधि पद पर भावना, स्वीटी, प्रीति चौहान का चयन किया गया।

अर्थशास्त्र विभाग में विभाग प्रभारी डॉ देवानंद दुर्ग के नेतृत्व में अध्यक्ष पद पर कोमल, उपाध्यक्ष पद पर गार्गी धीमान, सचिव पद पर करण सप्पल, सचिव पद पर रेखा एवं कोषाध्यक्ष पद पर दिव्यांशु का चयन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विभाग में होने वाले क्रियाकलापों, पठन-पाठन, शिक्षणेत्तर गतिविधियों में समस्त छात्र छात्राओं को सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिभाग करना चाहिए।