- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में साइंस पॉपुलराइजेशन एंड अवेयरनेस थ्रू लो कॉस्ट एक्सपेरिमेंटस फॉर स्टूडेंट्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला से पूर्व भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या, 27 फरवरी 2023 को विभाग द्वारा चार्ट एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ विनोद रावत द्वारा वैज्ञानिक, सर सी वी रमन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया, साथ ही उनके द्वारा किए गए अविष्कार एवं खोज पर चर्चा परिचर्चा की गई । डॉ योगेश भट्ट द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को भौतिक विज्ञान विषय की उपयोगिता, महत्व एवं संभावनाओं पर विस्तार से समझाया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉक्टर आर एल केस्तवाल, डॉ राखी डिमरी एवं डॉ डी के भाटिया उपस्थित रहे, जिसमें सोनाली भरद्वाज प्रथम स्थान, सूची केस्तवाल द्वितीय स्थान, सुरभि पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डाकपत्थर महाविद्यालय में आज आयोजित की जा रही कार्यशाला में समन्वयक डॉ विनोद रावत एवं आयोजन सचिव डॉ योगेश भट्ट द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अशोक डिमरी, विभाग प्रभारी भौतिक विज्ञान, एम एस कॉलेज सहारनपुर, डॉ गौतम रावत, साइंटिस्ट ई, वादिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलॉजी को आमंत्रित किया गया था।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, व स्वागत गीत के साथ किया गया। सरस्वती वंदना संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ मनोरथ नौगाई द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यशाला का संचालन एम एस सी प्रथम सेमेस्टर भौतिक विज्ञान विभाग की छात्रा सोनाली व आर्ची द्वारा की गई। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डिमरी द्वारा सर् सीवी रमन:क्वेस्ट फॉर फंडामेंटलस विषय पर अपना व्याख्यान दिया गया
डॉ गौतम रावत द्वारा जियोफिजिक्स: डोमेन ऑफ फिजिक्स इन अर्थ साइंसेज विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । कार्यशाला समन्वयक डॉ विनोद रावत द्वारा हैंडस ऑन लो कॉस्ट एक्सपेरिमेंट्स विषय पर अपना व्याख्यान दिया गया, साथ ही विभिन्न भौतिक लॉ तकनीकी पर मॉड्यूलस प्रस्तुत किये गए व परीक्षण के माध्यम छात्र छात्राओं को समझाया भी गया। कार्यशाला का समापन आयोजन सचिव डॉ योगेश भट्ट के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ ।
प्राध्यापक वर्ग में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ डी के भाटिया, डॉ माधुरी रावत, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन आदि, छात्र-छात्राओं में ऋषिका चौहान, समीक्षा, प्रियंका, काजल, प्रिया, रीना, मनोज, विपिन, अभिनव, मुबारिक, कुमार स्पर्श, आयुष, मनोज, आदर्श उपस्थित रहे।