- आधुनिकता के जमाने में पुस्तकें विलुप्त होने की कगार पर, इन्हें बचाए रखने के लिए ऐसे मेलों का आयोजन अति आवश्यक:प्राचार्य डॉक्टर एम एस पवार
संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राज स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस पंवार की अध्यक्षता में एवं रूसा नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल के नेतृत्व में दो दिवसीय पुस्तक मेले का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि मेले में लगभग 500 छात्र छात्राओं ने पुस्तकें खरीदने का अवसर प्राप्त किया।
महाविद्यालय व्यवसायिक पाठ्यक्रम, कला संकाय, वाणिज्य संकाय व विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों ने पाठ्यक्रम व अपने एकेडमिक से संबंधित पुस्तकें प्राप्त की व साथ ही महाविद्यालय पुस्तकालय के लिए छात्र छात्राओं हेतु पुस्तकों की सूची प्रकाशकों को उपलब्ध भी करायी।
दो दिवसीय चलने वाले पुस्तक मेले में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को खरीदा,व उपयोगी पुस्तकों की मांग भी प्रकाशकों से की।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एम एस पवार ने सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं को पुस्तक मेले के लाभ के बारे में समझाते हुए बताया कि इस आधुनिकता के जमाने में जैसे-जैसे पुस्तकें विलुप्त होने की कगार पर हैं इन्हें बचाए रखने के लिए ऐसे मेलों का आयोजन किया जाना समय-समय पर अति आवश्यक हो जाता है।
इंटरनेट के जमाने में जहां कोई भी पुस्तक सरलता से ढूंढी व पढ़ी जा सकती है, उसी के विपरीत पुस्तकें मिलना अब दुर्लभ होता जा रहा है, इसलिए पुस्तकों के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।
पुस्तक मेले में प्राध्यापक वर्ग में डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ आशाराम बिजलवान,डॉ राखी डिमरी, डॉ आर पी बडोनी, डॉ दलीप भाटिया, डॉ माधुरी रावत, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ दर्शन सिंह, डॉक्टर राजकुमारी भंडारी, डॉक्टर पूजा राठौर, डॉक्टर योगेश भट्ट, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि उपस्थित रहे ।