वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज एनसीसी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता एवं सचिन क्षेत्री, शारीरिक प्रशिक्षक, बटालियन देहरादून के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटस के मध्य रैंक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में सचिन क्षेत्री ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता सफल संचालन के पश्चात महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार द्वारा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें गौरव को सीनियर अंडर ऑफिसर, हर्ष एवं प्रिया को अंडर ऑफिसर, अंकित को सारर्जेंट, प्रशांत एवं सोनिया भंडारी को कॉरपोरल तथा शिवम एवं पारुल को लांस कॉरपोरल की रैंक दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल ने सभी नवनियुक्त रैंक कैडेटस को शुभकामनाएं दी एवं संदेश स्वरूप कहा कि सभी कैडेट्स रैंक की गरिमा को बनाते हुए महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखें एवं अपने आपको डिफेंस सेवाओं के लिए भी तैयार करें।
एनसीसी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी रैंक प्राप्त कैडेट अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें एवं एनसीसी को सर्वोत्कृष्ट बनाने में अपना अथक सहयोग प्रदान करें। प्रतियोगिता के अवसर पर ललित, ज्योति, सूरज, पल्लवी, विवेक पाल, नेहा, पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर अमन डोगरा, सोमवाल, अरविंद इत्यादि कैडेट उपस्थित रहे ।