स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नात महाविद्यालय ड़ाकपत्थर में श्री देव सुमन बलिदान दिवस पर अमर सपूत श्री देव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्री देव सुमन जी के जीवन परिचय पर मुख्य अतिथि श्री हेमचंद सकलानी जी ने विस्तार से चर्चा की एवं श्री देव सुमन और टिहरी राजशाही के इतिहास के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर गंगवार, डॉ अरविंद कुमार अवस्थी ने श्री देव सुमन के कार्यों के दर्शनीय पहलुओं पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ (डॉ ) जी आर सेमवाल ने श्री देव सुमन के संघर्षों व बलिदानों पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुष मैंने कोई अन्य नहीं देखा जिसने अपने राजा के विरुद्ध संघर्ष किया एवं 84 दिनों तक भूख हड़ताल के बाद प्राण त्यागे थे। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
अंत में महाविद्यालय की मुख्य शास्ता डॉ राखी डिमरी ने कार्यक्रम का समापन की घोषणा की । इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय *एक भारत श्रेष्ठ भारत* इकाई के संयोजक डॉ आसाराम बिजलवान द्वारा किया गया और डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल द्वारा कार्यक्रम का निर्देशन किया गया।
श्री देव सुमन के नाम से महाविद्यालय में पीपल के वृक्ष का रोपण किया गया जिसे एनएसएस, नमामि गंगे व इको क्लब ने संकल्प के साथ उसकी सुरक्षा का दायित्व लिया। कार्यक्रम में डॉ रोशन केस्तवाल, डॉ पूजा राठौर, डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉक्टर नीलम ध्यानी, डॉक्टर माधुरी, डॉक्टर राजकुमारी, डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉ निरंजन प्रजापति,डॉक्टर पूजा पालीवाल, डॉ डीके भाटिया, डॉ पूरन चौहान, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ जयश्री थपलियाल,डॉक्टर मनोरथ प्रसाद, डॉक्टर श्वेता पांडे,डॉक्टर प्रेम सिंह चौहान, बी बी ए विभाग से श्रीमती भावना गर्ग,दीपा, रीना, एवं कार्यालय से अंजलि,नीतू एवं एनसीसी,बीबीए तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित।