एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़) : दिनांक 3 मार्च 2022, वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में प्रभारी प्राचार्य प्रोफ (डॉ) आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में एवं योग विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी श्री अनुज नेगी के द्वारा योग का वर्तमान एवं भविष्य की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में ऋषिकेश योग धाम संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर अनुपम कोठारी उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को योग के महत्व, उपयोगिता एवं प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया।

उन्होंने योग की उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि योग द्वारा मानसिक शक्ति का विकास करना, तनाव से मुक्ति पाना, प्रकृति विरोधी जीवनशैली में सुधार करना, मानसिक शांति प्राप्त होना, शारीरिक रोगों से मुक्ति प्राप्त होना, उत्तम शारीरिक क्षमता का विकास होना, मनुष्य का दिव्य रूपांतरण आदि जैसे कई उद्देश्यों की पूर्ति योग के माध्यम से होती है।

मुख्य वक्ता डॉ कोठारी ने छात्र छात्राओं को योग विषय संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि योग शास्त्रियों ने योग के प्रकारों में हठयोग, लययोग, राजयोग, भक्तियोग, ज्ञानयोग, कर्मयोग, जपयोग एवं अष्टांगयोग का विवरण दिया है, और इन सब योगों के माध्यम से ही मनुष्य एक स्वस्थ जीवन शैली का अनुसरण कर निरोगी जीवन जीता है।

कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीमती पूजा एवं श्री अनुज जोशी द्वारा देखी गई। छात्र-छात्राओं में मयंक वर्मा हिमानी चौधरी अर्चना रितिका शीतल मोहिनी इन दो प्रदुमन आस्था करिश्मा बीना प्रीति आदि उपस्थित रहे ।