January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी महाविद्यालय: विश्व जनसंख्या दिवस पर गणित विभाग द्वारा हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 11-07-2022 को वर्ल्ड पापुलेशन डे के अवसर पर डाकपत्थर महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका शीर्षक ह्युज् पापुलेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट था । इस प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।

निबंधों के मूल्यांकन के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान पर पूनम चौधरी एमएससी फोर्थ सेम मैथमेटिक्स, द्वितीय स्थान पर किरण एमएससी फोर्थ सेम मैथमेटिक्स तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से निकिता भाटिया बीएससी सेकंड ईयर एवं सजदा एमएससी सेकंड सेम मैथमेटिक्स घोषित किए गए।

निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ रुचि बडोनी एवं डॉ श्वेता पांडे रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी तथा अन्य प्राध्यापक वर्ग में डॉ रोशन केष्टवाल,डॉ अशोक, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ माधुरी, डॉ मनोरथ नौगांयी , डॉ निरंजन प्रजापति इत्यादि मौजूद रहे।

 

About The Author

You may have missed