पैठाणी पौड़ी गढ़वाल। आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति में जनजातीय गौरव दिवस रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सयोजक डॉ. उर्वशी ने जनजातीय गौरव दिवस के महत्व को बताते हुए भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई।
जनजातीय समाज भारतीय सामाजिक व्यवस्था का अभिन्न अंग विषय पर भाषण प्रतियोगिता की गई जिसमे सागर कंडारी ने प्रथम स्थान एवं सानिया ने द्वितीय स्थान, चित्रकला में तनिषा प्रथम एवं स्नेहा द्वितीय, निबंध में खुशी प्रथम, कृतिका द्वितीय एवं अनिता तृतीय तथा लोकगीत और लोक नृत्य में रेशमा, सानिया, कीर्तिका, खुशी आदि को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, भास्करानंद मिश्रा तथा कर्मचारीगण में प्रवीन पवार, नीरज, भूपेंद्र, सतीश सिंह, राहुल, पल्लभ, अर्चना, ट्वेंकिल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ