October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शरीर के लिए धीमा जहर है धूम्रपान: प्रो० विनोद अग्रवाल

डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) जनपद टिहरी गढ़वाल मे आज प्राचार्य प्रो० विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब निषेध विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन मे कहा कि धूम्रपान शरीर के लिए एक धीमा जहर है। इससे हम सबको बचना चाहिए साथ ही साथ और लोगो को भी इस बात के लिए प्रेरित करना चाहिए कि वे धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब का सेवन न करे।

धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब प्रतिबंध एवं निवारण समिति के संयोजक श्रीमती सुमन तथा समिति के सदस्य डॉ० भरत गिरी गोसाई एवं श्री अनुपम रावत के दिशा निर्देश मे छात्र-छात्राओ द्वारा धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब के दुष्प्रभावो के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गयी।

इस कार्यक्रम मे डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ० अजय कुमार, डॉ० आराधना बंधानी, श्री अमित कुमार सिंह, श्रीमती सीमा, श्रीमती कीर्तिका, डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० विशन लाल, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० राकेश रतूड़ी, श्री छत्र सिंह कठायत सभी कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author