एनटीन्यूज़, पौड़ी: चौबट्टाखाल तहसील में एक गांव के रिश्ते में ताऊ लगने वाले व्यक्ति ने अपनी मंदबुद्धि नाबालिग भतीजी से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। जांच में किशोरी के सात माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
परिजनों द्वारा पूछताछ में किशोरी द्वारा गांव के रिश्ते में ताऊ को इसका जिम्मेदार बताया। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में राजस्व पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
राजस्व उपनिरीक्षक किमगड़ीगाड़ प्रथम राजपाल सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण द्वारा राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी 16 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां जांच में उसके 7 माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में युवती ने इसके लिए गांव के रिश्ते के ताऊ को जिम्मेदार बताया।
किशोरी ने परिजनों को बताया कि 7 महीने पहले मवेशियों को चुगाते हुए ताऊ ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया और किसी को इसकी सूचना देने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
परिजनों को मामले की जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी से जब इस संबंध में पूछताछ की, तो आरोपी ने परिजनों को भी धमकाया।


More Stories
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की सूखी नदी इकाई का गठन, नीरज पाल अध्यक्ष व प्रमोद गोस्वामी बने महामंत्री
हरिद्वार: द पेसल वीड स्कूल की और से 4 जनवरी को होगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार: पिता ने जतायी बेटी की हत्या के आरोपी से खतरे की आशंका