October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शारीरिक और मानसिक विकास मे बाधक है नशा: प्रोO उभान

Img 20240129 192938

नरेन्द्र नगर: नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के जन जागरूकता अभियान के तहत यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एंटी ड्रूग्स सेल के संयुक्त तत्वाधान मे नरेंद्रनगर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन नरेन्द्रनगर के सहयोग से कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्त्व मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Img 20240129 Wa0050(1)

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण के अभियोजन अधिकारी, अनुराग वरुण, श्री देव सुमन चिकित्सालय से डॉ दीपाली, नरेन्द्रनगर थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट एवं प्राचार्य प्रोO राजेश कुमार उभान के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजली और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

अपने स्वागत सम्बोधन मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोO उभान ने कार्यशाला मे उपस्थित सभी आगतन्तुओं का स्वागत करते हुये कहा कि नशा हमे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना देता है लिहाजा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रह कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति मे अपना सर्वोच्य देना चाहिए I

अध्यक्ष, विधिक सेवा प्राधिकरण, नरेन्द्रनगर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, शम्भू नाथ सेठवाल ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाकर एक अच्छे समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण मे सक्रिय भागीदार बनाना हम सभी की समूहिक ज़िम्मेदारी बनती है इसलिए हमें अपनी युवा शक्ति को नशे के दुष्परिणामों से भली भांति परिचित कराना होगा ।

मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित श्री देव सुमन चिकित्सालय नरेन्द्रनगर से डॉ दीपाली ने बताया कि नशा गंभीर बीमारियों जैसे अवसाद, कैंसर, हृदय रोग, किडनी, लीवर तथा फेफड़ों मे इन्फ़ैक्शन का कारण बनता है और साथ ही हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर करता है ।

जिसके भयावह परिणाम सामने आते हैं I इसलिए हमें अपने व अपने परिवार के लिए तथा साथ ही समाज और देश हित के लिए नशे से दूरी बनानी चाहिए ।

कार्यक्रम मे उपस्थित अभियोजन अधिकारी, अनुराग वरुण, कानूनगो, तहसील नरेंद्रनगर, राय सिंह एवं एडवोकेट गुरुविंदर सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि नशे मे धुत युवा चोरी, लूट या अन्य अपराध का शिकार हो जाते है तथा अपना और अपने परिवार का भविष्य दांव पर लगा देते हैं I इसलिए जागरूक युवा ही नशे की गिरफ्त मे आने से बच सकता है।

थाना प्रभारी नरेन्द्रनगर, गोपाल दत्त भट्ट तथा सब इंस्पेक्टर कविता बढ्थ्वाल के द्वारा उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को नए सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराते हुये सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई I साथ ही कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अमूल्य जीवन को दुर्घटना के कारण होने वाली क्षति से बचाता है

कार्यक्रम का संचालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय और राज्य सरकार के द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानो मे नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिससे नशे की लत से बर्बाद होती अमूल्य धरोहर युवा शक्ति को समाज और देश के उत्थान के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें।

और 21वी सदी के विकसित भारत के निर्माण मे युवा शक्ति के योगदान को सुनिश्चित किया जा सकेंI कार्यशाला मे आयोजित निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं मे प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्राचार्य द्वारा नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय की एंटी ड्रूग्स सेल के संयोजक डॉO विजय प्रकाश के साथ प्रोo आशुतोष शरण, डॉO राजपाल रावत, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ हिमांशु जोशी, डॉ संजय महर, गणेश चन्द्र पाण्डेय, डॉO जितेंद्र नौटियाल, डॉO ज्योति शैली, दीपेन्द्र कोटियाल अजय, भूपेंद्र, सब इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद बहुगुणा, पैरा लीगल वलांटिएर सरिता कोटियाल, उषा कैंतुरा, विशाल त्यागी, भूपेंद्र, मनीष तथा वरिष्ठ पत्रकार वनस्पति रयाल और छात्र छात्राओं मे सुनीता थापा, आयुष नेगी,किरण, शीतल, काजल, सपना, ज्योति, विनोद,प्रिया, महेश, नितिन, और सुमित रावत आदि के साथ साथ समस्त स्टाफ और सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया।

About The Author