Wednesday, September 17, 2025

समाचार

शिवडेल स्कूल ने मनाया पृथ्वी दिवस समारोह – हरित धरती हेतु ली शपथ

संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार : पृथ्वी दिवस के अवसर पर, शिवडेल स्कूल और स्ववेदा प्ले ग्रुप, हरिद्वार ने रचनात्मकता, जागरूकता और दिल को छू लेने वाले प्रदर्शनों से भरा एक जीवंत और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी से ग्रेड 5 तक के विधालय सबसे छोटे विद्यार्थियों के साथ हुई, जिन्होंने रोल प्ले, नृत्य, कविता पाठ और भाषणों के माध्यम से धरती माता के प्रति अपने प्यार और जिम्मेदारी को खूबसूरती से व्यक्त किया।

कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और आपदा जोखिम न्यूनीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली कोलाज और पोस्टर बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया।

कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और आपदा जोखिम न्यूनीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली कोलाज और पोस्टर बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया।

कक्षा 9 से 12 तक के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने वृक्ष संरक्षण, खाद्य संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा सतत जीवन पर केंद्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों और मूकाभिनय से दर्शकों को विचारमग्न और प्रेरित किया।

इस अवसर पर चेयरमैन स्वामी शरद पुरी जी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा एक सार्थक संदेश दियाः “पृथ्वी हमारी जीवनदायिनी है, तथा इसकी रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण आज के दौर में अति संवेदनशील मुद्दा है सभी को एकजुट होकर इस पर कार्य करना चाहिए।

पृथ्वी दिवस को केवल एक दिन तक सीमित नहीं रखना चाहिए – हमें भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित तथा स्वच्छ ग्रह सुनिश्चित करने के लिए इसकी भावना को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए।”

प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने कहाः “पृथ्वी दिवस ग्रह के प्रति हमारे कर्तव्य की एक शक्तिशाली याद दिलाता है। यह हमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।”

 विपिन मलिक, विनीत मिश्रा सहित शिक्षकों की समर्पित टीम के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का शानदार ढंग से समन्वय किया गया, जिनके प्रयासों ने इस दिन को वास्तव में यादगार बना दिया। समारोह का समापन सभी छात्रों द्वारा सामूहिक शपथ के साथ हुआ: “पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ!”

About The Author