संजीव शर्मा,हरिद्वार, 24-4-25: आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शिवालिक नगर में विरोध में प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया।
शिवालिक़ नगर हरिद्वार में हुए इस विरोध प्रदर्शन में श्रमिक नेता राजबीर चौहान , कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा सहित रविराज चौहान , जयवीर त्यागी, दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में 28 हिन्दू पर्यटकों की पाक़िस्तानी आतंकियों के द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में हाथ में बैनर और मोमबत्ती लेकर आक्रोश रैली निकाली।
श्रमिक नेता राजबीर चौहान ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाया जाना जरूरी है।
कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भारत में आतंक फैलाने की कोशिशों को कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी ताकत से आतंकवाद का साथ देने वालों का सिर कुचल देना चाहिए। सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की गहराई से जांच करनी चाहिए। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में संजय कुमार, नीरज़ गुप्ता, मोहन राणा , बलराज चौधरी, बिपिन झा, पुष्पेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह , शुगर सिंह यादव, संजीव क़ुमार, अमित सैनी, नितिन कुमार, एडवोकैट आशुतोष सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया साथ ही आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने के लिए भारत सरकार से कठोर कदम उठाने की अपील की।