December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शिवालिक नगर चौक के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

Img 20240102 090626

हरिद्वार:  शिवालिक नगर चौक के सामने जंगल में एक युवक के पेड़ से लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

घटना कल की है, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवालिक नगर चौक के ठीक सामने आम के पेड़ पर एक युवक का शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटका हुआ मिलने की सूचना मिली।

सूचना मिलने पर पहुंचकर शव पेड़ से नीचे उतारा गया। बताया कि मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन में दर्ज नंबर पर संपर्क साधने पर उसकी पहचान नीरज कुमार निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश हाल निवासी जे कलस्टर शिवालिक नगर के रूप में हुई।

नीरज सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसने खुदकुशी क्यों की है, इस बारे में जांच की जा रही है।

 

About The Author