लखनऊ :  शुभ ज्वेलर्स थाना इंद्रा नगर के साथ घटी घटना के खुलासे एवं माल बरामदगी एवं व्यापारी बंधुओं की जान माल की सुरक्षा के सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भैया जी एवं इंद्रा नगर अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल जी ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर खुलासा नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन व्यापारी बंधुओं की सुरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए सतत प्रयासरत है।   संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल DCP नार्थ श्री रामनयन सिंह जी एवं ACP गाज़ीपुर श्री अनिंध विक्रम सिंह जी से उनके कार्यालय में मिला, उनको सर्राफा व्यापारीयों की समस्याओं से अवगत कराया।

महानगर के प्रमुख बाज़ारों में पुलिस गस्त, पेट्रोलिंग बिल्कुल भी ना होने की बात सभी पदाधिकारीयों द्वारा एक आवाज़ में रखी गई एवं आगामी माह में ठण्ड एवं कोहरे के कारण बाजारो में पुलिस गस्त में बढ़ोतरी लाने के लिए कहा गया जिससे सर्राफा व्यापारी सुरक्षित रह सके. इसके साथ साथ थाना इंद्रा नगर में शुभ ज्वेलर्स के यहाँ घटी घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक ना तो अपराधी पकडे गए है और ना ही माल बरामद हो पाया है।

संगठन द्वारा घटना का खुलासा कर सम्पूर्ण माल की बरामदगी की जाए, इसके अलावा ACP स्तर के अधिकारी के साथ सर्राफा व्यापारियो की बैठक प्रत्येक माह में आयोजित कर के सर्राफा व्यापारियो की दुकानों के आस पास गस्त एवं पुलिस पिकेट का समुचित इंतज़ाम करवाने के लिए भी कहा गया और भविष्य में सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षा के लिए सभी समुचित प्रबंध करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर इंद्रा नगर अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल जी, शरद महलोत्रा , हर्ष बंसल, प्रीतम गुप्ता , सुनील रावत,आशुतोष अवधवाल, प्रतिबिंब गुप्ता , प्रदीप यादव, राहुल कुमार जी एवम & मण्डल अध्यक्ष श्री राजकुमार रावत जी, महानगर अध्यक्ष श्री मोहित सोनी जी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष श्री सीलू जायसवाल जी एवं इन्दिरा नगर इकाई के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

About The Author