Thursday, October 16, 2025

समाचार

शैक्षिक भ्रमण में उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों से महाविद्यालय मीठीबेरी के डॉ कुलदीप चौधरी सहित 40 प्राध्यापकों का चयन

उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना शैक्षिक भ्रमण हेतु के लिए राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी से राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी का चयन किया गया।

शैक्षिक भ्रमण में उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों से डॉ कुलदीप चौधरी सहित 40 प्राध्यापकों का चयन

इस शैक्षिक भ्रमण योजना के नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी, हल्दूचौड़ रहे।शैक्षिक भ्रमण हेतु शिष्टमंडल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली के लिए दिनांक 15 सितंबर 2025 को रवाना हुआ। इस योजना के अन्तर्गत देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण कराया जाता है।

शैक्षिक भ्रमण के शिष्टमंडल के सदस्य जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली के पुस्तकालय विभाग, विभिन्न संकायों एवं वहां के विभिन्न पाठ्यक्रमों के वरिष्ठ प्रोफेसर से मिला। सदस्यों के द्वारा विश्वविद्यालय की संस्कृति, पठन-पाठन, वहां के शिक्षण की व्यवस्था इत्यादि को बहुत करीब से देखा साथ ही
विभिन्न विभागाध्यक्षों के द्वारा दिये व्याखयानों को ध्यान से सुना।

शैक्षणिक भ्रमण में शिष्टमंडल के सदस्यों के द्वारा दिल्ली के कुतुब मीनार, लोदी गार्डन, हुमायूं का मकबरा, इंडिया गेट, लोटस टेंपल, राष्ट्रीय संग्राहलय, अक्षरधाम आदि समस्त स्थानों आदि का भ्रमण किया एवं इन सभी स्थानों के निर्माण, इनके अंदर नक्काशी, राष्ट्रीय संग्रहालय में हड़प्पा, सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

शैक्षणिक भ्रमण शिष्टमंडल के सदस्य 20 सितंबर 2025 को प्रशिक्षण प्राप्त करके वापस अपने-अपने महाविद्यालय में वापस पहुँच गए।

निदेशक एमएमटीसी यूजीसी जेएनयू नई दिल्ली के प्रोफेसर रवि शेखर के द्वारा प्रतिभागी प्राध्यापकों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही शिष्टमंडल के सदस्यों के द्वारा निदेशक महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

निदेशक प्रोफेसर रवि शेखर ने प्रतिभागियों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी और इस बात पर विश्वास व्यक्त किया कि सभी प्रतिभागी अपने महाविद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को मजबूत करेंगे और इस प्रशिक्षण का लाभ छात्र-छात्राओं तक पहुंचाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ,माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत
प्रोफेसर वी एन खाली निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी उत्तराखंड का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने शैक्षिक भ्रमण के लिए प्राध्यापकों के शिष्य मंडल को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भेजा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत डॉ कुलदीप चौधरी को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ,डॉ सतेन्द्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविन्द वर्मा, डॉ देशराज सिंह, डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ सुमन पाण्डेय सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और यह विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण का लाभ मीठीबेरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगा।

About The Author