राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में अंग्रेजी विभाग द्वारा “वैल्यू एडेड कोर्स ” ” प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर संचालित सर्टिफिकेट कोर्स के पांचवें दिन प्रो० रीता सचान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, ने लाभान्वित छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में “पाठ्यचर्चा गतिविधियों” का महत्वपूर्ण स्थान है। शैक्षिक संस्थानों में पाठ्यचर्चा गतिविधियां निरन्तर संचालित होनी चाहिए, इससे छात्र छात्राओं में व्यावहारिक रुप से विषयों को समझने की समझ विकसित होती है।

कार्यक्रम संयोजक डा.मुकेश कुमार गुप्ता अंग्रेजी विभाग द्वारा मुख्य वक्ताओं का स्वागत, अभिनन्दन किया गया आज के वक्ताओं में डा.निधि जिंदल , असिस्टेंट प्रोफेसर,अंग्रेजी विभाग, कोर विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं को व्यावहारिक जीवन में नैतिक मूल्यों और सिद्धांतो की आवश्यकता के विषय में सम्बोधित किया।

डा.भारती शर्मा , एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग,सनातन धर्म प्रकाश चन्द (पीजी) कालेज, रूड़की, हरिद्वार ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैतिक मूल्य, सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास की कुंजी है, नैतिक मूल्यों से युक्त व्यक्ति सभ्य समाज का निर्माण करता है एवं व्यावहारिक, व्यावसायिक जीवन में निश्चित सफलता प्राप्त करता है।

प्राचार्य प्रोफेसर रीता सचान द्वारा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में डा.अनिल कटियार हिंदी विभाग, डा.अनिल कुमार इतिहास विभाग,डा. मुकेश कुमार गुप्ता अंग्रेजी विभाग, डा.कविता समाजशास्त्र विभाग, अमित कुमार शर्मा राजनीति विज्ञान विभाग, श्रीमती पूनम, श्री विशाल बिष्ट , श्री अब्दुल रहमान, श्री विजय नेगी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।