डी पी उनियाल गजा:  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कृदवाल गांव में सात दिवसी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रतन सिंह रावत व राजेंद्र सिंह रावत ने करवाया।

जिसमें सात दिवशीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ से आचार्य रामलाल उनियाल ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि कथा करने और सुनने से ही मनुष्य प्राणी का उद्धार हो जाता है ।

उन्होंने समापन अवसर गौ कर्ण एवं धुंधकारी का वर्णन सुनाया। समापन अवसर पर पितृभोज का आयोजन कथा श्रवण करने आये सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

पंडित अनिल भूषण, सुनील उनियाल, पंकज उनियाल, जयंती प्रसाद उनियाल, विनोद बहुगुणा, मस्त राम सेमल्टी, पंकज विजल्वाण ने, पूजा पाठ हवन यज्ञ एवं भजन कीर्तन सम्पन्न कराया।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, सेवाभारती के राजेंद्र सिंह खाती, मंडी समिति अध्यक्ष बीर सिंह रावत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नलिन भट्ट, मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी, ज्योति प्रसाद पंत, चंडी प्रसाद सेमल्टी,बीर सिंह असवाल , श्रीमती पूजा रावत, श्रीमती रेखा देवी,कांता सजवाण, मान सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया।

समापन अवसर पर आयोजक परिवार की ओर से मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।