December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में पांचवे एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन 

श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ, राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में महिला सशक्तिकरण एवम लैंगिक समानता थीम को केंद्र में रखकर पोस्टर,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य.प्रो.राम अवतार सिंह ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा‘यह समय महिला सशक्तिकरण का समय है और मानवीय संवेदनशीलता के विस्तार का भी समय है’।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: तौयब्बा , द्वितीय स्थान: सानिया अंसारी,तृतीय स्थान:दीपांशी चौधरी,

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान:अंशुल, बी .ए द्वितीय सेमेस्टर

द्वितीय स्थान: भारती बीएससी द्वितीय सेमेस्टर

तृतीय स्थान: सानिया अंसारी, बी .ए षष्ठम सेमेस्टर.

इस एक दिवसीय शिविर में प्रोत्साहन के लिए डॉक्टर सी.पी सिंह, डॉ आर. पी द्विवेदी, डॉक्टर आशुतोष विक्रम, डॉ.आबिदा, डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉक्टर.सचिन चौहान, डॉक्टर.पीयूष पटेल, लक्ष्मी मनराल एवं छात्र–, छात्राओं में सलोनी, अंशुल,दीपांशी चौधरी ,गरिमा, तनु ,निकिता, फरहा आदि उपस्थित रहे।

About The Author