October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

श्री यथार्थ ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट ने किया “व्यापारी सम्मान समारोह” का आयोजन

Img 20240909 Wa0101

आकाश अग्रवाल लखनऊ, उत्तर प्रदेश: श्री यथार्थ ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट द्वारा “व्यापारी सम्मान समारोह” का आयोजन लालपुर निगोहा, रायबरेली रोड में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष आदर्श व्यापारी एसोसिएशन रहे।

संस्था के चेयरमेन गोविंद मिश्रा जी ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट किया एवम समाज में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले व्यापारियों का माल्यार्पण & बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ड्रीम प्रॉपर्टी के प्रदीप यादव जी एवम लखनऊ प्रॉपर्टी मंच के आकाश अग्रवाल जी और जानकीपुरम के वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई श्री बबलू भाई जी & मण्डल अध्यक्ष राजकुमार राजू भाई जी को भी सम्मानित किया गया।

राजेश सोनी जी ने कहा कि हम सभी व्यापारीयों ने जो बीते दिनों में संघर्ष किया उसके कारण नगर निगम ने व्यापारीयों पर लाइसेंस के नाम पर अवेध वसूली को रोक दिया है।ये सभी व्यापारीयों की जीत है।

अध्यक्ष जी ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में अगर किसी भी व्यापारी के साथ कोई भी अवैध वसूली या कुछ भी गलत होता है तो वो हर कदम पर हर व्यापारी के साथ सदैव तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद नारायण जी, अरविंद कुमार वर्मा, पवन शुक्ला,हेमंत सोनी,शंकर सोनी, संतोष सोनी,देशराज रावत,निशांत दुबे ,पवन शुक्ला, वेद राजवंश जी आदि सैकड़ों व्यापारीगण मौजूद रहे।

अंत में सभी आगंतूकों के स्वागत के लिए बाटी चोखा का आयोजन किया गया, जिसका सभी ने आनंद पूर्वक लुफ्त उठाया।

About The Author