Thursday, October 16, 2025

समाचार

श्री रामकृष्ण परमहंस महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोटा में हुआ अनुकरणीय कार्यक्रम

Img 20240823 Wa0035

अद्वितीय है निर्माणों में गुरुओं का निर्माण।

जिनने फूंके चलती फिरती प्रतिमाओं में प्राण ।।

श्री रामकृष्ण परमहंस महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोटा में बी एड की पूर्व छात्रा नेशनल अवार्डी गायिका आस्था सक्सेना (ब्रांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ अभियान चिकित्सा विभाग कोटा राजस्थान) ने अपने महाविद्यालय को स्वेच्छापूर्वक गुरु दक्षिणा स्वरूपऑफिस आलमारी भेंट कर अपने सभी गुरूओं का आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

आस्था सक्सेना ने कहा कि शिष्यों के निर्माण में गुरुओं की अहम भूमिका होती है वे अपने शिष्यों को प्राण वान चरित्र वान बनाते हैं।

अद्वितीय है निर्माणों में गुरुओं का निर्माण।

जिनने फूंके चलती फिरती प्रतिमाओं में प्राण ।।

इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ प्राची दीक्षित, श्री विशाल जोशी, उपाचार्य संध्या तिवारी,डॉ 0 विभा सक्सेना, स्मिता , शास्त्रीय गायिका एवं गुरु श्रीमती संगीता सक्सेना, कला संस्कृति समाज सेवी तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना कार्यालय समन्वयक श्री सुरेश शर्मा एवं बीएड की छात्राएं मौजूद थीं।

Img 20240823 Wa0036

इस अवसर पर निदेशक श्री विशाल जोशी, प्राचार्य डॉ 0 प्राची दीक्षित, संगीताचार्य श्रीमती संगीता सक्सेना एवं देवेंद्र सक्सेना ने छात्राओं को गुरु शिष्य परम्परा एवं शिक्षा विद्या आदि विषय पर प्रेरणा दायक जानकारी प्रदान की।

कला संस्कृति समाज एवं शिक्षा से जुड़े देवेंद्र सक्सेना एवं संगीता सक्सेना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ” जहाँ भी हम पढते है वह ज्ञान का मंदिर है अच्छे स्वास्थ्य के लिए उसके विकास में अपनी भागीदार बनने के लिए सदैव तत्पर रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । ”

उपाचार्य संध्या तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर कृतिका खींची, पूनम मंगलानी, प्रिया, दिव्या, अमरीन, दीक्षा, मीनाक्षी सेठिया, कपिला, खुशी, कोमल सहित कई छात्राएं मौजूद थीं

About The Author