संगीत गुरूकुल एवं आस्था मेलोडी परिवार की ओर से लोक गायक पद्म श्री कालू राम बामनिया का अभिनंदन करते हुए तबला वादक देवेन्द्र कुमार सक्सेना

संगीत गुरूकुल एवं आस्था मेलोडी के संस्थापक शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना एवं सचिव श्री राजीव मल्होत्रा ने बताया कि संगीत गुरुकुल कोटा के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संगीत का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा समय समय पर कला संकृति से जुड़े प्रसिद्ध कलाकारों कला प्रचारकों लेखकों को सम्मानित किया जाता है।

जिनमें प्रमुख हैं रागऋषि पंडित रामाश्रय झा, भोपाल के संस्कृति कर्मी पंडित सुरेश तातेड भोपाल के तबला वादक पंडित राम स्वरूप रतौनिया

दिल्ली के प्रसिद्ध कला समीक्षक पंडित विजय शंकर मिश्र, डाॅ 0 मुकेश गर्ग, पद्मश्री उस्ताद मेहमूद धौलपुरी जयपुर के गुरू पद्म श्री पंडित लक्षमण भट्ट तैलंग, गायक पद्म श्री उस्ताद अहमद हुसैन उस्ताद मोहम्मद हुसैन, विदुषी डॉ0 मधु भट्ट तैलंग, सारंगी वादक पद्म श्री उस्ताद मोइनुद्दीन खान, मृदंग आचार्य डाॅ 0 संतोष नामदेव तबला वादक डॉ 0 कुमार ऋषितोष, संगीत निर्देशन श्री कल्याण सेन, कोटा की संगीत गुरू कला पुरोधा प्रो0 सुधा अग्रवाल प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक कलाकार डॉ 0 रोशन भारती, डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, तबला वादक घनश्याम राव, गायक जयराज गंधर्व, राजीव मल्होत्रा, श्री योगेश गंधर्व, श्री यतीश आचार्य, इंदौर के श्री मिलिंद तैलंग, बरेली के श्री फूलचंद शर्मा, देव संस्कृति विश्व विद्यालय के कुलाधिपति डॉ 0 प्रणव पण्डया जी श्रद्धेय शैल बाला पण्ड्या, योग गुरु स्वामी रामदेव जी, जय शंकर मिश्र सव्यसाची, शांतिकुंज हरिद्वार के श्री गोविंद पाटीदार, श्री ओंकार पाटीदार,डाॅ 0 इंद्रेश पथिक डाॅ 0 संतोष नामदेव, डाॅ 0 शिवनारायण, श्री हरेकृष्ण हरि जोधपुर के डा 0 राजेन्द्र वैष्णव, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, उदयपुर के डा 0 प्रेम भंडारी डाॅ0 निर्मला सनाड्य आदि अनेक नाम शामिल हैं।