October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

संयम और धैर्य चरित्र निर्माण मे अहम–अयोध्या प्रसाद उनियाल

Img 20240306 133946

नरेन्द्र नगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर वार्ड नo 6, बखरियाना, नरेंद्र नगर मे शुरू किया गया है।

मुख्य अतिथि के रूप मे तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल और पूर्व सभाषद सरिता जोशी द्वारा दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया।

 

Img 20240306 133958

अपने सम्बोधन मे अयोध्या प्रसाद उनियाल ने शिविरार्थियों से अपील करते हुये कहा कि चरित्र निर्माण के लिए संयम और धर्य जरूरी है।

आगे कहा कि कैसे स्वामी विवेकानंद और मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुर्षों ने चरित्र निर्माण के बल पर जीवन मे अहम मुकाम हासिल किया तथा समाज और राष्ट्र की सेवा की सेवा मे अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। साथ ही अपने छात्र जीवन के अनुभव भी छात्र/छात्राओं के साथ साझा किए।

विशिष्ट अतिथि सरिता जोशी ने सभी स्वंय सेवको से सेवित ग्राम मे सामाजिक मुद्दों जैसे बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण/जल संरक्षण, स्वच्छता, नशा आदि विषयों के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करने को अहम बताया।

प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने सभी स्वंय सेवियों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये इस प्रकार के कार्यक्रमों मे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने शिविर की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत करते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं का व्यक्तित्व विकास करना है ताकि वह एक अच्छा नागरिक बनकर समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन बाखूबी निर्वहन करें सकें।

साथ ही बताया बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वंय सेवी अपने सेवित बस्ती मे मुख्य मार्गो पर साफ सफ़ाई, झाड़ियों की कटाई, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर निस्तारण करने, जनमानस को वित्तीय एवं डिजिटल इंडिया, स्वच्छता, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ, मतदान करने, नशे की प्रवृति छोडने के प्रति जागरूक करने का अहम कार्य किया जाएगा।

शिविर मे डॉ बी पी पोखरियाल, डॉ सोनी तिलरा, अजय और भूपेंद्र के साथ सक्षम, प्रिया, राजन, सुनीता विशाल, रिंकी कार्तिकेय, देव नोटियाल के साथ सभी स्वंय सेवी उपस्थित रहें।

About The Author