Wednesday, September 17, 2025

समाचार

संस्कार भारती कोटा महानगर में हरिहर बाबा को अध्यक्ष एवं देवेन्द्र सक्सेना को मिला महामंत्री का दायित्व

कोटा : संस्कार भारती कोटा महानगर में हरिहर बाबा को अध्यक्ष एवं देवेन्द्र सक्सेना को मिला महामंत्री का दायित्व

राष्ट्रीय प्रमुख द्वारा संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर अध्यक्ष हरिहर बाबा एवं महामंत्री का दायित्व देवेंद्र सक्सेना को सौपा गया है।

साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में…
श्री भीष्म कुमार चौहान
बोहरा प्रदीप पंचोली
श्री जगदीश शर्मा
श्री सत्यनारायण प्रजापति
डॉ0 संगीता सक्सेना
प्रो0 प्रेरणा शर्मा
डॉ0 अर्पणा पांडे
श्री पुरूषोत्तम शर्मा
श्री विजय जोशी
श्री नरेंद्र शर्मा
श्री मुरारी शर्मा
कुणाल गंधर्व
मनीष सेन
एकता चौहान
परामर्श समिति में –
-डाॅ 0 गीता राम जी
-डॉ0 दिलीप शर्मा
-डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी
— श्री ललित मल्होत्रा
-श्री राजीव मल्होत्रा
-श्री संतोष कुमार मीना
-श्री राजेश वर्मा
श्री जुगल किशोर चौधरी
श्री चन्द्र प्रकाश सुमन
श्री शांति लाल प्रजापति
श्री आयूष विजय

About The Author